नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिव्यांग, विभिन्न कारणों से चलने-फिरने में असमर्थ व विशेष ज़रूरतमंदों के लिए गुरुवार को एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार के एलान के तहत अब ऐसे लोगों को घर पर ही कोरोना वैक्सीन लगाने की सुविधा मुहैया करा दी गई है। इस फैसले का अनुपालन करने के लिए राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्हें जल्द से जल्द लाभार्थियों की सूची बना कर टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
नीति आयोग सदस्य डॉक्टर वीके पाल ने कहा कि ‘हमने दिव्यांग,विभिन्न कारणों से चलने-फिरने में असमर्थ या विशेष ज़रूरतमंदों और जो लोग किसी बीमारी के कारण बीएड पर हैं, उन्हें घर पर ही वैक्सीन लगाने का प्रावधान किया है। राज्य सरकार, जिला प्रशासन व नगर निगम को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि वैक्सीन से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहने पाए।’
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया, ”इस सम्बन्ध में 22 सितम्बर को राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र भेजा जा चुका है। वे लाभार्थियों और उनके टीकाकरण की तैयारियों में जुट गए होंगे। विशेष ज़रूरतमंदों को चलंत टीकाकरण टीमें उनके आवासों पर वैक्सीन लगाएंगी। हालाँकि इस प्रक्रिया में वैक्सीन की बर्बादी को न्यूनतम रखना होगा और कोल्ड चैन, निर्धारित तापमान, सुरक्षित इंजेक्शन व टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव आदि के सम्बन्ध में मानक परिचालन प्रक्रिया का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।’