Kia EV9 Flagship electric SUV : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय आप किन बातों का ध्यान रहते हैं? माइलेज, चार्जिंग टाइम, फीचर्स और सबसे मुख्या कार की कामत! ग्राहकों की सारी समस्या का निवारण करने के लिए, KIA EV9 SUV ने अपनी नई कार को लांच किया है।
इसके फीचर्स काफी शानदार है। बता दें की जब से इस कार का फर्स्ट लुक और फीचर्स की कुछ जानकारी सामने आई है, तब से इस कार की हाइप बन चुकी है. दरसदल कंपनी द्वारा यह दावा किया जा रहा की KIA EV9 SUV की यह कार सिंगल चार्ज में 500KM का माइलेज दे सकती है, वहीँ सिर्फ 15 किलोमीटर चार्ज करने पर यह 200KM की दूरी तय कर सकती है।

15 मिनट करें चार्ज और 200KM चलाए !
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार KIA द्वारा EV9 में 99.8 kWh का दमदार बैटरी पैक दिया गया है, वहीं KIA ईवी9 को बैटरी साइज के दो ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. यह एक बड़े साइज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो लैंड रोवर की याद दिलाती है। आपको बता दें की EV9 स्टैंडर्ड वेरिएंट में 76.1kWh की बैटरी दी गई है, जो रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ मार्किट में लॉंच की जाएगी।
यह भी पढ़े : Activa Electric का इंतज़ार होने वाला है ख़त्म, इलेक्ट्रिक मार्किट में Honda का बड़ा दाव
अगर दूसरे वर्शन की बात करें तो दूसरा वर्जन 99.8 kWh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें RWD और AWD दोनों वर्जन मिलते हैं. किआ ईवी9 सिंगल चार्ज में 541 किलोमीटर तक की रेंज पेश करेगी. फास्ट चार्जिंग के जरिए इस कार को 15 मिनट में 200 किलोमीटर से ज्यादा चलाया जा सकता है. इस एसयूवी की लंबी पांच मीटर से ज्यादा बताई जा रही है।