नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर आज मार्केट खुलते ही चार परसेंट उछल गया। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसे ग्लोबल असिसटेंस एंड ट्रेवल इंश्योरेंस कंपनी Europ Assistance से बड़ी डील मिली है। हालांकि इस डील की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।
शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर चार फीसदी तेजी के साथ 4,135.9 रुपये के ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। सुबह 11 बजे कंपनी का शेयर 2.54% तेजी के साथ 4073.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस कीमत पर कंपनी का मार्केट कैप 14,89,508.34 करोड़ रुपये है।
टीसीएस देश की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। कंपनी का शेयर सुबह 11 बजे 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 2856.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
इस कीमत पर कंपनी की मार्केट वैल्यू 19,34,749.51 करोड़ रुपये है। रिलायंस के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2,949.90 रुपये है। कंपनी का शेयर दो फरवरी को इस स्तर पर पहुंचा था। दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस 45वें और टीसीएस 67वें स्थान पर है।
क्या है डील
डील के मुताबिक टीसीएस यूरोप और दूसरे देशों में अपने डिलीवरी सेंटर्स की संख्या बढ़ाएगी और यूरोप असिस्टेंस को एंड-टु-एंड एंटरप्राइज आईटी अप्लिकेशन सर्विसेज देगी। इस फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहा लेकिन प्रॉफिट उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले दो फीसदी बढ़कर 11,058 करोड़ रुपये रहा और रेवेन्यू चार फीसदी बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ा जबकि प्रॉफिट 2.5 परसेंट गिर गया।