मुंबई। मॉडल व एक्ट्रेस पूनम पांडे की शुक्रवार को आई मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया था। कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि चार दिन पहले पार्टी में बिलकुल ठीक दिखने वालीं पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर से हो गई है। हालांकि कुछ लोगों ने शक जताया था कि ये पूनम का कोई पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है। अब आज खबर आई है कि पूनम पांडे ज़िंदा है। ये बात खुद पूनम पांडे ने बताई है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे ने अपना वीडियो शेयर किया है। इसमें पूरा तरह स्वस्थ बैठी हुई वो नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं जिंदा हूं. सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है।
वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें कुछ पता ही नहीं था। मैं आपको यहां बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है। आपको बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है।
बता दें कि शुक्रवार को पूनम के हे इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी मौत की जानकारी दी गई थी। शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया था कि यह सुबह उनके लिए काफी कठिन है। यह बताते हुए उन्हें काफी दुख हो रहा है कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के चलते अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है।
तमाम फैंस और सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने एक्ट्रेस की अचानक आई मौत की खबर पर दुख जताया। सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबरें आईं कि पूनम की फैमिली को भी कॉन्टैक्ट किया, लेकिन वहां से कोई रिस्पांस नहीं आया। अब पूनम पांडे के अकाउंट से ही उनके दो बैक टू बैक वीडियो सामने आए हैं।