नई दिल्ली। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई ऑफिशियल सूचना तो रिलीज नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही एनटीए परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह कहा गया है कि परीक्षा के लिए आधिकारिक सूचना इसी महीने के अंत तक जारी करने की उम्मीद है, लेकिन अब तक सटीक डेट जारी नहीं हो जाती उम्मीदवारों को इसकी जांच के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करना चाहिए।
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार (जून और दिसंबर) को किया जाता है। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फालो करके अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। यूजीसी नेट दिसंबर सत्र 2023 के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, लिंक एक्टिव होने पर उस लिंक को खोजें, जिसमें लिखा हो “यूजीसी नेट दिसंबर 2023 लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवारों को सबसे पहले पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। फिर सिस्टम-जनरेटेड आईडी और पासवर्ड लिखें। इसके बाद, लॉग इन करने के बाद निर्देशानुसार आवेदन पत्र भरें। अब सभी स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद एक बार क्रास चेक करें और फिर फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।