वनप्लस नॉर्ड सीई 5G के स्पेक्स लीक हो गए हैं, जिससे पता चला है कि फ़ोन में स्नैपड्रैगन 750जी एसओसी और 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर हो सकता है। इस बजट स्मार्टफोन के बारे में अभी कुछ और जानकारी भी सामने आ रही है। कंपनी ने कहा है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5G को 10 जून के दिन समर लॉन्च इवेंट में नई वनप्लस टीवी यू सीरीज के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह फोन वनप्लस नॉर्ड N10 5G का सक्सेसर हो सकता है जो कि कुछ समय पहले यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च किया गया था लेकिन भारत में नहीं आ सका था।
एंड्राइड सेंट्रल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 750G SoC हो सकता है। यह ओरिजनल वनप्लस नॉर्ड से एक पायदान नीचे होगा जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 765G प्रोसेसर देखने को मिला था। लीक हुई स्पेसिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.43 इंच की एमोलेड डिस्पले होगी। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। चूंकि यह कथित तौर पर वनप्लस नॉर्ड N10 5G का सक्सेसर कहा जा रहा है इसलिए इसकी मुख्य स्पेसिफिकेशन ओरिजनल वन प्लस नॉर्ड की जैसी होंगी। यही वजह है कि इसका नाम भी कोर एडिशन के नाम पर वनप्लस नॉर्ड सीई रखा गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें कि 64 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी सेंसर होगा। फ्रंट साइड में इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर हो सकता है। फोन में बहुत हद तक संभव है कि होल-पंच कट आउट डिजाइन देखने को मिले।
वनप्लस नॉर्ड सीई 5G को 10 जून को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसी के साथ कंपनी अपनी नई वनप्लस टीवी यू सीरीज को भी लॉन्च करेगी। रेड केबल क्लब मेंबर्स के लिए टीवी की सेल उसी दिन शुरू हो जाएगी। जबकि वनप्लस नॉर्ड सीई 5G को 11 जून से रेड केबल क्लब मेंबर्स प्री ऑर्डर कर सकेंगे। टीवी सीरीज की ओपन सेल 11 जून से शुरू होगी और वनप्लस नॉर्ड सीई 5G के लिए यह ओपन सेल 16 जून से शुरू हो जाएगी।