मुंबई। बॉलीवुड के नामी सितारों के बच्चे भी कम पॉपुलर नहीं हैं। इनका अलग फैन बेस है और मम्मी-पापा की तरह ही ये भी अपने स्टार स्टेटस के मजे लेते हैं। कई स्टारकिड्स अक्सर एक साथ पार्टी करते, हैंगआउट करते और डिनर पर जाते नजर आते हैं। हाल के दिनों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार के लाडले बच्चों को एक साथ चिल करते देखा गया है और इसका वीडियो भी सामने आ गया है। ये बच्चे सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले स्टारकिड्स में शुमार हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के लाडले नाती अगस्त्या नंदा की। दोनों को एक बार फिर साथ हैंगआउट करते देखा गया। इस बार दोनों का बेपरवाह अंदाज देखने को मिला है।
एक अतरंगी कॉन्सर्ट पार्टी का वीडियो सामने आया। इस वीडियो में सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले बेटे यानी ‘नादियां’ एक्टर इब्राहिम अली खान म्यूजक की बीट पर थिरकते दिखे, लेकिन लोगों की नजर उनकी पीछे दिख रहे लव बर्ड्स पर चली गई। ठीक इब्राहिम अली खान के पीछे ही सुहाना खान और अगस्त्या नंदा नजर आ रहे हैं, जो लोगों की निगाहों से बच नहीं सके। आगे इब्राहिम का डांस चल रहा था और उनकी पीछे सुहाना और अगस्त्या बीट्स पर बेपरवाह अंदाज में थिरकते दिख रहे थे। दोनों को एक दूसरे में खोया हुआ देखा जा सकता है। वीडियो में आप अगस्त्या को इब्राहिम अली खान से बात करते देख सकते हैं। इस वीडियो में अंजनि धवन, पलक तिवारी और भी कई स्टारकिड्स नजर आ रहे हैं।
एक शख्स ने लिखा, ‘सुहाना और अगस्त्या कपल हैं और डेट कर रहे हैं।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘सुहाना और अगस्त्या एक साथ अच्छे लगते हैं।’ वहीं एक शख्स ने लिखा, ‘वाह क्या जोड़ी है- एक शाहरुख की बेटी, दूसरा अमिताभ का नाती।’ इस तरह के कई कमेंट से कमेंट सेक्शन भरा पड़ा है। बता दें, इससे पहले भी सुहाना और अगस्त्या कई बार एक साथ वक्त बिताते नजर आए हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता रहा है।