नई दिल्ली। ICC T20 WC 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद से टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। इसी क्रम में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर रोहित शर्मा एंड कंपनी को जमकर फटकार लगाई है और सवाल उठाया कि यह वर्कलोड मैनेजमेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलते हुए कहां जाता है।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया के प्रदर्शन पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, कही यह बात
इस तरह अपने बालों को बिना डैमेज किए करें स्ट्रेट, अपनाएं ये घरेलू उपाय
गावस्कर ने कहा, ‘बदलाव होंगे, जब आप वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते, तो बदलाव तो होंगे ही। हमने वह देखा है कि जो न्यूजीलैंड के लिए टीम जा रही है, उसमें बदलाव हुए हैं। ये जो वर्कलोड-वर्कलोड मैनेजमेंट की बातें चलती हैं, कीर्ति और मदन ने सही कहा कि वह सिर्फ भारत के लिए खेलने के नाम पर होता है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘आप आईपीएल खेलते हैं, पूरी सीजन खेलते हैं, वहां आप ट्रैवलिंग करते हैं, सिर्फ पिछला आईपीएल चार मैदानों पर हुआ, बाकी में तो आपको यहां से वहां जाना होता है। वहां आपको थकान नहीं होती? वहां आपको वर्कलोड नहीं होता? सिर्फ जब भारत के लिए खेलना होता है, तो वर्कलोड होता है। वह भी तब जब आप नॉन ग्लैमरस देशों के दौरों पर जाते हैं। तब आपका वर्कलोड बनता है?’
Sunil Gavaskar, Sunil Gavaskar reprimanded, ICC T20 WC 2022,