मुंबई। बॉलीवुड और क्रिकेटर्स का रिश्ता काफी पुराने समय से रहा है। विराट कोहली सहित कई क्रिकेटरों बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की तो कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ लव लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस लिस्ट में अब नया नाम शामिल हुआ है भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत का। मीडिया में उनका नाम बॉलीवुड की हसीन अदाकारा उर्वशी रौतेला से जोड़ा गया तो पंत और एक्ट्रेस की ओर से भी रिएक्शन आए।
दरअसल, हाल ही में उर्वशी ने एक इंटरव्यू में मिस्टर RP को संबोधित करते हुए एक किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा कि जब वह बनारस से शूटिंग के लिए दिल्ली आई थीं तो मिस्टर RP उनसे मिलने होटल आए। हालांकि, वह बिजी शेड्यूल की वजह से थककर सो गए थीं और मिस्टर RP लॉबी में इंतजार करते रह गए। इस दौरान उन्होंने 17 बार कॉल की, जिसे वह उठा नहीं पाईं।
उन्होंने आगे कहा, ‘बाद में हमने मुंबई में मिलना तय किया। वहां पर मिले भी, लेकिन तब तक ये बातें मीडिया में आ चुकी थीं।’ यहां मिस्टर RP को लोग से ऋषभ पंत से जोड़ रहे थे कि तभी पंत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी बनाई।
पंत ने लिखा- कितना हास्यास्पद है ना कि लोग थोड़े से पॉपुलैरिटी और हेडलाइंस के लिए इंटरव्यू में झूठ बालते हैं। यह देखकर दुख होता है कि लोग नेम और फेम के लिए झूठ बोल देते हैं। उन्हें मेरी शुभकामनाएं। उन्होंने साथ ही हैशटैग लगाया- #merapichachorobahan #Jhuthkibhilimithotihai हालांकि, कुछ ही देर बाद पंत ने स्टोरी को हटा दिया।