तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। हालांकि शो में अबतक कई स्टार्स बदल चुके है, लेकिन दयाबने उर्फ दिशा वकानी की जगह कोई ले नहीं पाया। फैंस उनका बेताबी से शो में लौटने का इंतजार कर रहे है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिशा ने शो में वापस आने के लिए मोटी रकम की मांग की है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी यानी जेठालाल और दिशा वकानी की जोड़ी काफी जमती है। दिशा जिस अंदाज में बोलती है, वो फैंस को काफी पसन्द आता है। एक्ट्रेस ने मैटरनिटी लीव लिया था, जिसके बाद से वो शो से लंबे समय से गायब है. हालांकि कई बार उनके शो में लौटने को लेकर खबरें आती रहती है, लेकिन रियल में ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
अपने कमबैक के लिए दिशा वकानी ने शो के मेकर्स से प्रति एपिसोड 1.5 लाख मांगे है। इसके साथ ही उनके अन्य शर्त भी है। रिपोर्ट के अनुसार, वो दिन में सिर्फ 3 घंटे ही शूट करेंगी। यही नहीं एक्ट्रेस और उनके पति मयूर ने सेट पर अपने बच्चे के लिए पर्सनल नर्सरी और फुल टाइम नैनी की मांग कर रहे है। हालांकि, अब तक इन बातों की पुष्टि नहीं हुई है।