करूर (तमिलनाडु)। अभिनेता से राजनेता बने थालापति विजय की पार्टी तमिऴग विदुथलाई काची (TVK) के रोड शो में हुई भगदड़ ने पूरे तमिलनाडु को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने कई चौंकाने वाले दावे किए हैं।
महिला प्रत्यक्षदर्शी का बड़ा दावा
करूर में तथ्य-जांच के लिए पहुंचे BJP प्रतिनिधिमंडल के सामने एक महिला ने दावा किया कि भीड़ में कई लोग “असामान्य” लग रहे थे। उसके अनुसार, कुछ लोगों के पास चाकू थे और उन्होंने भीड़ में मौजूद युवाओं पर हमला किया, जिसके चलते भगदड़ की स्थिति बनी।महिला ने यह भी कहा कि विजय के रोड शो स्थल पर आने से पहले ही कई लोग अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। जब उन्हें एम्बुलेंस से ले जाया गया तो रास्ता देने की अफरातफरी में कई लोग दब गए।
प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही
एक प्रत्यक्षदर्शी ने BJP-एनडीए प्रतिनिधिमंडल को बताया: “टीवीके के आधव अर्जुन विजय के पास पहुंचे और कहा कि लोग बेहोश हो रहे हैं। इसके बाद गाड़ी से पानी की बोतलें फेंकी गईं। लेकिन स्थानीय प्रशासन विफल रहा। सड़क सिर्फ 19 फीट चौड़ी थी, जबकि विजय की गाड़ी 12 फीट तक बढ़ी। भाषण 10 मिनट चला और फिर हंगामा शुरू हो गया।
दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने कहा:“विजय के बोलने के कुछ ही मिनट बाद लोग बेहोश होने लगे। तभी एक एम्बुलेंस आई और भीड़ ने भागना शुरू कर दिया। अफरातफरी शांत होने में एक घंटे से ज्यादा लगा। भीड़ में कई बाहरी लोग भी थे, जिन्होंने हमें खाई की ओर धकेला।TVK ने भगदड़ को “साजिश” बताते हुए मद्रास हाईकोर्ट मदुरई बेंच में स्वतंत्र जांच की अपील की है।AIADMK और BJP ने इस मामले में CBI जांच की मांग की है।
तमिलनाडु सरकार का बयान
तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को एक वीडियो क्लिप जारी कर आयोजन में हुई लापरवाहियों को उजागर किया।सरकार का कहना है कि आयोजन स्थल करूर राउंडाना उपयुक्त नहीं था क्योंकि वहां पेट्रोल पंप और जल निकासी नहर मौजूद थी।TVK ने 10,000 लोगों की भीड़ का अनुमान लगाया था, लेकिन वास्तविक भीड़ 25,000 से अधिक पहुंच गई।पुलिस ने विजय को भीड़भाड़ के कारण निर्धारित स्थान से 50 मीटर पहले रुकने की सलाह दी थी, लेकिन आयोजकों ने पालन नहीं किया।गर्मी और थकावट से कई लोग दोपहर तक बेहोश हो गए, जबकि बिजली जनरेटर के पास की फोकस लाइट बंद हो जाने से स्थिति और बिगड़ गई।सरकार ने जारी वीडियो में दिखाया कि कैसे लोगों को घुटन हुई और एम्बुलेंस लगातार घायलों को ले जा रही थी।