बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के लिए दर्शकों ने बहुत लंबा इंतजार किया है और अब वो वक्त करीब आ रहा है जब फैंस थिएटर्स में इस फिल्म का मजा ले पाएंगे। मेकर्स इस फिल्म के प्रमोशन ने में लगे हुए हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक कबीर खान ने बताया कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म को देखते हुए रोने लगी थीं। कबीर खान ने बताया कि वह बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं।
कबीर खान ने कहा कि दीपिका ने उन्हें कॉल किया और उधर से कोई आवाज नहीं आ रही थी। उन्हें लगा कि शायद उन्होंने गलती से फोन लगा दिया है। मीडिया से बात करते हुए कबीर खान ने बताया, ‘मुझे लगा कि उसने गलती से लगा दिया है क्योंकि मैं कह रहा था, ‘दीपिका, हैलो’ और उधर पूरी तरह सन्नाटा था।’
कबीर खान ने बताया कि वह बोल ही नहीं पा रही थी। उसकी गला चोक हुआ जा रहा था। कबीर खान ने बताया, ‘उसने कहा- I’m Sorry. मैं बस बहुत ज्यादा भावुक हो गई हूं। मैं बोल नहीं पा रही हूं।’ कबीर खान ने दीपिका से कहा- आपको और कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। आपने एक लाइन में सब कह दिया है।