मुंबई। कई फिल्मों, टीवी शोज और थिएटर में अपने काम के लिए जाने जाने वाले 65 वर्षीय एक्टर दलीप ताहिल को दो महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में ताहिल को सजा हुई है। उन्हें 2018 में मुंबई के खार में नशे में गाड़ी चलाने और अपनी कार को एक ऑटोरिक्शा से टक्कर मारकर महिला को चोट पहुंचाने के लिए दोषी ठहराया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार मजिस्ट्रेट अदालत ने एक्टर को दोषी पाया और डॉक्टर की गवाही के आधार पर उन्हें सजा दी, जिसमें शराब की गंध की पुष्टि की गई और बताया गया कि वो उस वक्त लड़खड़ाकर चल रहे थे। वो कुछ गलत बातें भी कर रहे थे। अभी दलीप ताहिल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दलीप ताहिल पर श्याम बेनेगल की पड़ी थी नजर
दलीप ताहिल का जन्म 30 अक्टूबर 1952 को आगरा में हुआ था। वह एक सिंधी हिंदू परिवार से हैं, जो भारत के विभाजन के दौरान सिंध से यहां आ गए। ताहिल ने जब महज 10 साल की उम्र में नैनीताल में अपनी शुरुआत रंगमंच से की थी।
ताहिल 1968 में अपने परिवार के साथ मुंबई चले गए और थिएटर ग्रुप बॉम्बे में शामिल हो गए। फिल्ममेकर श्याम बेनेगल की नजर उन पर पड़ी, जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्म ‘अंकुर’ (1974) में उन्हें एक रोल दिया, उसके बाद उन्होंने रमेश सिप्पी की ‘शान’ में काम किया।
दलीप ताहिल की फिल्में
उन्हें ‘बाजीगर’ (1993), ‘राजा’ (1995), ‘हम हैं राही प्यार के’ (1993), और ‘कयामत से कयामत तक’ (1988) जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। दलीप ताहिल ने 1986 में ‘बुनियाद’ से टीवी पर डेब्यू किया और ‘मिस इंडिया’ (2004) और ‘सिया के राम’ (2015) जैसे शो में काम किया।