शाहरुख़ खान के लाडले आर्यन खान को बीते दिन बॉम्बे हाईकोर्ट से ज़मानत मिल गई। ड्रग्स मामले में आर्यन के साथ गिरफ्तार अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा की ज़मानत याचिका भी मंज़ूर कर ली गई है। आज या शनिवार को तीनों जेल से रिहा कर दिए जाएंगे। बेटे के जेल से छूटने की ख़ुशी शाहरुख़ के चेहरे पर साफ़ झलकी।
मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा
शाहरुख़ की अपनी लीगल टीम के साथ तस्वीरें भी सामने आईं। बता दें कि किंग खान के बंगले मन्नत के बहार फैंस आर्यन की घर वापसी की ख़ुशी मानते नज़र आए। आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि ‘जैसे ही शाहरुख़ खान को पता चला उनकी आखों में ख़ुशी के आंसू आ गए।’
Also Read-आर्यन खान को मिली राहत, बाॅम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत
मुकुल रोहतगी ने आगे कहा कि,’जब शाहरुख मुझसे मिलने आए थे तब उनकी आंखों में आंसू थे। अब उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे क्योंकि उन्होंने राहत की सांस ली। पिछले कुछ दिनों से वह परेशान थे। इस मामले के लिए उन्होंने अपने नोट्स खुद बनाए और मुझसे उस पर चर्चा करते थे।’