मुंबई। नितीश तिवारी की रामायण फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में उत्सुकता का माहौल बना हुआ है। राम, सीता और रावण जैसे किरदारों की चर्चा के बीच अचानक एक नाम ने सबको चौंका दिया। कुछ AI जनरेटेड वीडियो में अक्षय कुमार को महर्षि वाल्मिकी के रूप में दिखाया जाने लगा। इस तरह के कई फेक ट्रेलर वायरल होने लगे।
मामला इतना गंभीर हो गया कि अक्षय कुमार ने खुद सामने आकर इस मामले की सच्चाई बताई। सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके महर्षि वाल्मिकी वाले वीडियो और तस्वीरें पूरी तरह फेक हैं। अक्षय कुमार ने लिखा,”हाल ही में मैंने कुछ AI जनरेटेड वीडियो देखे, जिनमें मुझे महर्षि वाल्मिकी के रोल में दिखाया जा रहा था।
मैं साफ करना चाहता हूँ कि ये सभी वीडियो झूठे हैं और AI की मदद से बनाए गए हैं। सबसे खतरनाक बात यह है कि कुछ न्यूज चैनल्स ने बिना सत्यापित किए इसे खबर के रूप में प्रसारित करना शुरू कर दिया।अक्षय कुमार ने मीडिया हाउसेज से अपील करते हुए कहा कि आज के समय में जब गुमराह करने वाला कंटेंट बहुत तेजी से फैल रहा है, वे रिपोर्ट्स की सत्यता की पुष्टि करने के बाद ही खबरें प्रकाशित करें।