बॉलीवुड की नई सेंसेशनल एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस के रिलेशनशिप स्टेटस पर भी लोगों की नज़र बानी रहती है। एक्टर ईशान खट्टर और अनन्या के लिंक अप की खबरें सामने आती रहती हैं। दोनों के रिलेशनशिप में होने के कयास लम्बे समय से लगाए जा रहे हैं। दोनों को अक्सर एक साथ वकेशंस, डेट्स और इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है।

अब अनन्या पांडे ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के सवाल पर चुप्पी तोड़ दी है। बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या से उनके सिंगल होने पर सवाल किया गया था। पहले तो एक्ट्रेस ने सवाल को अनसुना कर दिया, लेकिन बाद में उन्हें न-न करने के बावजूद भी जवाब देना ही पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘अब मैं सिंगल नहीं रही। मैं बेहद खुश हूं।’ हालांकि उन्होंने अपने बॉयफ्रैंड के नाम का खुलासा नहीं किया।

इसके अलावा एक सोशल मीडिया लाइव के दौरान एक्ट्रेस के एक फैन ने उनसे उनके फेवरेट को-स्टार के बारे में पूछा था। इस सवाल के जवाब में उन्होंने अपने रूमर्ड पार्टनर ईशान खट्टर का ही नाम लिया। हालांकि उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे सभी को एक्टर्स शानदार रहे हैं।’ जब अनन्या से पूछा कि वो किसके साथ एक बार फिर काम करना चाहेंगी, तो अनन्या ने कहा, ‘मैं ईशान के साथ फिर से काम करना चाहती हूं।’ याद हो कि इन दोनों एक्टर्स ने साल 2020 में ‘खाली-पीली’ में एक साथ एक्टिंग का जादू दिखाया था।
