नई दिल्ली। जेम्स कैमरून की ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ इस साल की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्म थी। यही कारण है कि फिल्म ने भारत में अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है।
यह भी पढ़ें
कॉमेडी ड्रामा फिल्म सर्कस का गाना रिलीज, क्रिसमस पर आएगी सिनेमाघरों में
इन आसान उपायों को करने से पल भर में दूर हो जाएगी आपकी थकान, शरीर में बनी रहेगी एनर्जी
केजीएफ 2 से रह गई पीछे
आंकड़ों के मुताबिक फिल्म अवतार 2 ने सभी भाषाओं को मिलाकर 40 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है लेकिन ‘अवतार 2’, ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की भारत में 50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग को मात नहीं दे पाई। इसके साथ ही ये स्पाइडरमैन- नो वे होम को भी नहीं हरा सकी।
सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं ‘अवतार 2’ इस साल रिलीज हुई भारत की पैन इंडिया फिल्म केजीएफ ‘चैप्टर 2’ का भी रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रही है। यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने पहले दिन 53 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
नॉर्थ इंडिया में कम रहा कलेक्शन
बता दें कि अवतार 2 के लिए नॉर्थ इंडिया में बुकिंग काफी कमजोर रही। हालांकि साउथ में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट नजर आया। अवतार 2 के लिए अब शनिवार और रविवार का दिन काफी महत्त्वपूर्ण है। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म 100 करोड़ के कलेक्शन को आसानी से पार कर लेगी।
अवतार, साल 2009 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े थे। आज भी वर्ल्ड वाइड सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड इसी फिल्म के नाम दर्ज है।
रिव्यू की बात करें तो फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों को अवतार 2 पसंद आ रही है। देखना होगा यह पसंद टिकट खिड़की पर कैश में कितना बदलेगी।
Avatar 2, Avatar 2 firest day collection, Avatar 2 latest news, Avatar 2 news,