नई दिल्ली। जेम्स कैमरून की मच अवेटेड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water) ने आते ही धुआंधार कमाई की और यह सिलसिला अभी जारी है। हालांकि, वीकेंड के बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन यह वर्क डेज का इफेक्ट हो सकता है। फिल्म लगातार 200 करोड़ की तरफ बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें
ओपनिंग डे पर अवतार 2 की छप्पर फाड़ कमाई, पर केजीएफ 2 से पीछे
ग्रेटर नोएडा : कंटेनर से टकराकर पलटी बस, 1 की मौत, कई घायल
ओपनिंग डे पर ही बनाया रिकॉर्ड
16 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई अवतार 2 ने पहले दिन टिकट खिड़की पर शानदार शुरुआत की और फिल्म का कलेक्शन 41 करोड़ पहुंच गया। इसके साथ ही अवतार 2 इंडियन बॉक्स ऑफिस दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई। अवतार 2 से पहले साल 2019 में एवेंजर्स एंडगेम ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई थी और 53.10 करोड़ का कलेक्शन किया था।
वीकेंड पर की धुंआधार कमाई
अवतार 2 ने अपने पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली। शानदार ओपनिंग के बाद अवतार 2 ने शनिवार को 42 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि रविवार को फिल्म ने 46 करोड़ कमाए। वहीं, मंडे टेस्ट में अवतार 2 थोड़ा लड़खड़ा गई और फिल्म का कलेक्शन गिरकर लगभग 18 करोड़ पर पहुंच गया।
पांचवे दिन मंगलवार को अवतार 2 के कलेक्शन में कुछ और गिरावट देखने को मिली। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने मंगलवार को डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही पांच दिनों में अवतार 2 ने देशभर में लगभग 163.50 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।
2009 में आया था पहला पार्ट
अवतार के पहले पार्ट की बात करें तो ये 18 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी और फिल्म को दुनियाभर में सराहना मिली थी। अवतार के पहले पार्ट ने लगभग 2000 करोड़ का बिजनेस किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अवतार 2 कितने हजार करोड़ का रिकॉर्ड कायम कर पाती है।
Avatar: The Way of Water Collection, Avatar: The Way of Water, Avatar: The Way of Water latest news, Avatar: The Way of Water news,