मुंबई। निर्माता, अभिनेता सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (KKBKKJ) की पहले दिन की ओपनिंग बहुत ही खराब रहने के बाद प्रशंसकों की निगाहें अब दूसरे दिन पर टिकी हैं। KKBKKJ का पहले दिन का कलेक्शन 12.50 करोड़ रुपये के आसपास है।
ईद के दिन ‘भाईजान’ के प्रशंसकों का सैलाब सिनेमाघरों पर दिखने की उम्मीद फिल्म के वितरक लगाए हैं, लेकिन शुरुआती रुझान बहुत अच्छे नहीं दिख रहे हैं। सलमान की पिछली फिल्म ‘भारत’ ने रिलीज के दूसरे दिन 31 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन KKBKKJ की एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसका शनिवार को 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है।
मार्केटिंग एजेंसी का गुणा भाग
फिल्म KKBKKJ की रिलीज पर हिंदी फिल्म जगत की निगाहें पिछले तीन महीने से टिकी हुई हैं। इस साल अब तक रिलीज फिल्मों में ‘पठान’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को छोड़कर कोई भी फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई है।
अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ के बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने से मार्केटिंग एजेंसियों को बड़ा झटका लगा है। ‘भोला’ की स्टार रेटिंग बढ़ाने के लिए मार्केटिंग एजेंसियों ने काफी बड़ी रकम खर्च की थी।
KKBKKJ की किस्मत का फैसला रविवार तक हो जाएगा और अगर ये फिल्म रिलीज के पहले तीन दिन में 50 करोड़ रुपये भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नहीं कमा पाई तो इसका सोमवार के बाद लड़खड़ाना तय है।
सलमान खान की साख का सवाल
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ निर्देशक फरहाद सामजी को लगातार तीसरी फिल्म है जिसे लेकर दर्शकों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। अक्षय कुमार की सुपरफ्लॉप फिल्म ‘बच्चन पांडे’ और उसके बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज ‘पॉप कौन’ ने भी फरहाद सामजी की ब्रांडिंग को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है।