कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 लगातार अच्छी कमाई कर रही है। अनीस बज्मी निर्देशित इस फिल्म को अपने रिलीज़ के दिन 20 मई से ही दर्शकों का प्यार मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं अब तक इस फिल्म ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना डाले हैं।
पांच दिन में ही भूल भुलैया 2 ने 76.27 करोड़ का बिजनेस कर डाला था। ऐसे में माना जा रहा है कि वीकेंड खत्म होते-होते भूल भुलैया 2 आसानी से 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी।
हर दिन टूट रहे हैं रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीटर पर भूल भुलैया 2 की कमाई के आंकड़ों को शेयर किया है। तरण ने लिखा है, ‘पांचवे दिन भी भूल भुलैया 2 ने बड़ा सरप्राइज दिया है और डबल डिजिट में कमाई की है।
मास सर्किट में यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है…दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ क्रॉस कर लेना चाहिए। शुक्रवार को फिल्म ने 14.11 करोड़, शनिवार को 18.34 करोड़, रविवार को 23.51 करोड़, सोमवार को 10.75 करोड़ और मंगलवार को फिल्म ने 9.56 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की कुल कमाई 76.27 करोड़ है।’
साल 2022 की बड़ी फिल्म
साल 2022 की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 शामिल हो चुकी है। हालांकि पहले मंगलवार की कमाई के मामले में भूल भुलैया 2 इसी साल रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी से पीछे रह गई।
द कश्मीर फाइल्स ने पहले मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ की कमाई की थी। वहीं गंगूबाई काठियावाड़ी ने मंगलवार को 10.01 की कमाई की।