मुंबई। Bigg Boss 16 के इस हफ्ते की पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ चुकी है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में शिव ठाकरे टॉप 5 से बाहर हैं तो टीना दत्ता ने लंबी छलांग लगाई है। बीते हफ्ते टीना दत्ता ने काफी सुर्खियां बटौरी हैं। कुछ लोगों ने टीना-शालीन के रिश्ते पर सवाल खड़े किए।
यह भी पढ़ें
BIG BOSS 16: अर्चना गौतम की वापसी होते ही प्रियंका-सौंदर्या से हुई लड़ाई
पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर फटा देसी बम, तीन की मौत
इंडिया की स्पेशल मीडिया कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स मीडिया (Ormax) ने बिग बॉस 16 के पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की है। ये आंकड़े 26 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच के हैं। इस लिस्ट में एक बार फिर अब्दू रोजिक ने बाजी मारी है तो एमसी स्टैन का जलवा भी कायम है। वहीं अर्चना और टीना दत्ता ने टॉप 5 में जगह बनाकर साबित कर दिया है कि उन्हें फैंस का सपोर्ट मिल गया है।
ये है इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट
बिग बॉस 16 के इस हफ्ते के टॉप कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक हैं तो MC Stan दूसरे स्थान पर हैं। प्रियंका चाहर चौधरी तीसरे पर, टीना दत्ता चौथे और अर्चना गौतम पांचवे नंबर पर हैं। अब्दू लगातार इस लिस्ट में नंबर वन या नंबर 2 पर बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
किसे हुआ नुकसान और कौन मार गया बाजी
इस हफ्ते जिन सदस्यों को नुकसान हुआ है वह हैं प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे। प्रियंका इसीलिए क्योंकि वह दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे पर आ गई हैं और शिव ठाकरे तो इस बार फिर से ऑरमैक्स की लिस्ट में शामिल तक न हो सके।
Bigg Boss 16, Abdu Rojik on top in Bigg Boss 16, Bigg Boss 16 latest news, Bigg Boss 16 news,