पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इसी बीच भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, पवन सिंह इन दिनों बिहार में मौजूद हैं और लगातार प्रचार-प्रसार में लगे हैं। इसके बाद इस बात की चर्चा है कि वे इस चुनाव में बिहार के किसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं।
इस बीच, उन्हें लेकर बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि, “पवन सिंह बीजेपी में थे और रहेंगे,और आगे भी वे बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे। इसी के साथ बिहार चुनाव में भोजपुरी इंडस्ट्री के हीरो और सिंगर की एंट्री हो गई है, जिससे चुनावी सियासत और गर्म होती नजर आएगी।
दरअसल, पवन सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में पहले बीजेपी से उम्मीदवार बनाए गए थे, लेकिन कुछ देर बाद उनके नाम को पार्टी आलाकमान ने वापस ले लिया। इसके बाद पवन सिंह ने बीजेपी से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। पवन सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन इस चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके कारण बीजेपी का उम्मीदवार भी हार गया।
अगर वाकई विनोद तावड़े की बात सही निकलती है और पवन सिंह बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर काम करते हैं, तो बिहार में बीजेपी को काफी फायदा हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पवन सिंह बिहार में एक बड़े कलाकार के तौर पर जाने जाते हैं और जनता उन्हें बहुत पसंद करती है। पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के एक लोकप्रिय अभिनेता हैं और उनका स्टारडम बिहार की जनता के बीच बेहद मजबूत है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि बीजेपी में पवन सिंह की वापसी से पार्टी को चुनाव में महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।