मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भारतो कराया गया है। उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। सिंगर डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज यानी की रविवार को 7:30 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया। आर रहमान ने सीने में दर्द की शिकायत की थी।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने उनके ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम के साथ-साथ कई टेस्ट किए हैं। आपको बता दें कि इस समय ऑस्कर विजेता सिंगर ए आर रेहमान का इलाज स्पेशलिस्ट की टीम कर रही है। वहीं अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ए आर रहमान एंजियोग्राफी से गुजर सकते हैं।
आपको बता दें कि जिस प्रोसेस से सिंगर ए आर रहमान गुजरने वाले हैं वो एक्स-रे का ही एक रूप होता है। इस प्रोसेस के दौरान रक्त वाहिकाओं की जांच कि जाती है.। ये इसलिए किया जाता है, क्योंकि इस प्रोसेस से किसी भी तरह का ब्लॉकेज और दूसरी दिक्कतों का आसानी से पता चल जाता है।