मुंबई। बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस कहे जाने शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रिट किया। इस खास मौके पर फैन्स दो तोहफे मिले। एक ओर जहां फिल्म पठान का टीजर रिलीज किया गया तो दूसरी ओर उनकी सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) को थिएटर्स में फिर से रिलीज किया गया।
यह भी पढ़ें
कांतारा ने तोड़े कमाई के कई रिकॉर्ड, बजट से 20 गुना ज्यादा कलेक्शन
हल्दी का इस तरह करें प्रयोग, ब्लड शुगर लेवल हो जाएगा कंट्रोल
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजल और शाहरुख की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, और ये जोड़ी आज भी हिट है। तो चलिए जानते हैं कि 27 साल बाद फिर से रिलीज हुई DDLJ ने कितनी कमाई की।
25 लाख रुपये का कलेक्शन
बता दें कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, 1995 में रिलीज हुई थी और फिल्म न सिर्फ सुपरहिट साबित हुई, बल्कि हिंदी सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई। शाहरुख खान के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म के मेकर्स की ओर से फिर से फिल्म को पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस आदि पर रिलीज किया गया।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने करीब 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। 27 साल बाद किसी फिल्म के लिए ये कलेक्शन काफी अहम है।
आदित्य चोपड़ा का है निर्देशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीवीआर में फिल्म ने 13,10,000, आईनॉक्स में 5,54,000 और सिनेपोलिस के मल्टीप्लेक्स में 4,40,000 रुपये की कमाई की है। याद दिला दें कि इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था।
फिल्म में अनुपम खेर और अमरीश पुरी आदि भी अहम किरदारों में थे। न सिर्फ फिल्म बल्कि फिल्म के गाने भी ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे और आज भी अक्सर लोग इन्हें एन्जॉय करते हैं।
DDLJ Box Office Collection, DDLJ, DDLJ re-released,