मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कुछ दिनों तक इलाज के बाद अब वे घर लौट आए हैं और डॉक्टरों की निगरानी में होम ट्रीटमेंट ले रहे हैं।
परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र को घर लाने का निर्णय इसलिए लिया गया ताकि वे परिवार के बीच रह सकें और मानसिक रूप से भी बेहतर महसूस करें। उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने बताया कि, “यह राहत की बात है कि वे अब अस्पताल में नहीं हैं, लेकिन परिवार के सभी सदस्य अभी भी उनकी सेहत को लेकर सतर्क हैं।”
डॉक्टर बोले- धर्मेंद्र की हालत स्थिर
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि धर्मेंद्र को बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने कहा, “आवश्यक उपचार के बाद धर्मेंद्र जी अब स्थिर हैं और घर पर आराम कर रहे हैं। उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।” डॉ. शर्मा ने यह भी बताया कि डॉक्टरों की एक विशेष टीम प्रतिदिन घर जाकर उनकी जांच कर रही है और हर मेडिकल पैरामीटर पर नजर रख रही है।
बॉलीवुड सितारों ने जताई खुशी
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार की खबर सुनकर कई फिल्मी सितारे उनसे मुलाकात करने पहुंचे। अभिनेता गोविंदा ने बताया कि धर्मेंद्र जी अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और डॉक्टरों की देखरेख में धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन भी अपने पुराने दोस्त का हाल जानने उनके घर पहुंचे। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी को भी उनके निवास के बाहर देखा गया।
फैंस ने की सलामती की दुआ
धर्मेंद्र के घर लौटने की खबर मिलते ही फैंस बड़ी संख्या में उनके घर के बाहर जुट गए। लोग हाथों में पोस्टर, फूल और ‘गेट वेल सून’ कार्ड लेकर पहुंचे और अपने प्रिय अभिनेता की सलामती के लिए दुआ की।