मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ कारोबारी दुनिया में भी अपनी पहचान मजबूत बनाई। उन्होंने रेस्टोरेंट से लेकर हॉस्पिटल सेक्टर तक कई क्षेत्रों में निवेश किया। गरम धरम ढाबा उनकी प्रमुख रेस्टोरेंट चेन रही, जिसने उन्हें व्यावसायिक रूप से बड़ी सफलता दिलाई।
कितनी थी कुल संपत्ति?
अनुमानों के अनुसार, धर्मेंद्र की कुल संपत्ति लगभग 335 से 450 करोड़ रुपये के बीच थी। उनकी सबसे बहुमूल्य संपत्तियों में से एक लोनावाला स्थित 100 एकड़ का फार्महाउस था, जहां वह अक्सर समय बिताया करते थे। इसके अलावा महाराष्ट्र में उनकी 17 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी थी। साथ ही उन्होंने लगभग 88 लाख रुपये और 52 लाख रुपये मूल्य की कृषि व गैर-कृषि भूमि में निवेश किया था।
रिसॉर्ट प्रोजेक्ट में निवेश
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र ने लोनावाला में स्थित अपने फार्महाउस के पास 12 एकड़ जमीन पर 30 कॉटेज वाले एक रिसॉर्ट के निर्माण के लिए एक रेस्टोरेंट कंपनी के साथ साझेदारी भी की थी। उन्होंने गरम धरम ढाबा के अलावा करनाल हाईवे पर “He-Man” नाम से एक और रेस्टोरेंट की शुरुआत की। इन उपक्रमों से उनकी आय और ब्रांड वैल्यू में बड़ा इजाफा हुआ। धर्मेंद्र अपनी शानदार कार कलेक्शन के लिए भी प्रसिद्ध थे। उनकी गाड़ियों में मर्सिडीज़-बेंज S-Class, मर्सिडीज़-बेंज SL500 और लैंड रोवर रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें शामिल थीं। धर्मेंद्र ने न सिर्फ सिनेमा में बल्कि कारोबारी क्षेत्र में भी अपनी एक मज़बूत विरासत छोड़ी है।