नई दिल्ली। विवादों में घिरी शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के ओटीटी रिलीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अनुमान है कि साल 2023 अप्रैल में फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। इसे ग्लोबल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
अजय देवगन की मूवी भोला का टीजर रिलीज, त्रिशूल के साथ दमदार एक्शन
फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए 3 महीने का विंडो रखा जाता है, पर अगर फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई तो इसकी स्ट्रीम डेट आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
इतने करोड़ में बिके राइट्स
कोईमोई की रिपोर्ट्स के अनुसार ‘पठान’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो को 200 करोड़ में बेचे गए हैं। जबकि सैटेलाइट राइट्स अमाउंट का खुलासा अभी नहीं हुआ है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 250 करोड़ के बजट में बनी है। ऐसे में रिलीज होने से पहले ही पठान ने मैदान मार लिया है।
25 जनवरी को होगी रिलीज
बता दें कि 25 जनवरी 2023 को पठान सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं और इस आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। हाल ही में फिल्म के दो गाने ‘बेशरम रंग’ और ‘झूमे जो पठान’ रिलीज हो चुके हैं। ‘बेशरम रंग’ को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि सोशल मीडिया पर इसका बायकॉट शुरू हो चुका है। लोग फिल्म से भगवा बिकिनी वाले सीन निकालने की मांग कर रहे हैं।
Digital rights of Pathan sold, Digital rights of Pathan, Digital rights of Pathan latest news, Digital rights of Pathan news,