नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर और भजन गायिका अनुराधा पौडवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। वह आज दोपहर लगभग 1.15 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचकर बीजेपी में शामिल हुईं।
अनुराधा पौडवाल को कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए देखा गया है। जनवरी के महीने में जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था तब भी उन्हें राम मंदिर में भजन गाते हुए देखा गया था।
अनुराधा पौडवाल की उम्र लगभग 70 साल की है। उनकी शादी साल 1969 में अरुण पौडवाल से हुई थी जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट और एक म्यूजक कंपोजर थे। अनुराधा पौडवाल के दो बच्चे हैं एक बेटा आदित्य पौडवाल और एक बेटी कविता पौडवाल। साल 1991 में उनके पति की एक हादसे में मौत हो गई थी।