मुंबई। भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की लोकप्रिय जोड़ी जय भानुशाली और माही विज अब अलग हो गई है। 15 साल पुराने इस रिश्ते के टूटने की खबर ने फैन्स को झटका दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने जुलाई-अगस्त 2025 में तलाक के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो चुका है।
सूत्रों के अनुसार, जय और माही ने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन लंबे समय से चल रही मतभेदों और दूरी के कारण दोनों ने अलग होने का निर्णय ले लिया। जय (40) और माही (43) ने 2010 में शादी की थी और उनकी जोड़ी टीवी जगत में सबसे प्यारी जोड़ियों में गिनी जाती थी।
खबरों के मुताबिक, जय और माही के बीच पहली बार तनाव तब शुरू हुआ, जब माही को जय की वफादारी पर शक हुआ। इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और व्लॉग शेयर करना बंद कर दिया। अगस्त 2025 में बेटी तारा के जन्मदिन पर दोनों साथ दिखाई तो दिए, लेकिन तब भी उनके बीच की दूरी साफ झलक रही थी।
अब तक नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि
हालांकि जय और माही ने अभी तक अपने तलाक की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन दोनों के करीबी सूत्रों का कहना है कि “अब वापसी की कोई गुंजाइश नहीं बची।” गौरतलब है कि जय ने एक बार इंडियाज बेस्ट डांसर 3 शो के दौरान बताया था कि उन्हें माही से तीन महीने के भीतर प्यार हो गया था और उन्होंने 2009 के आखिरी दिन उन्हें प्रपोज किया था। अब जब दोनों का रिश्ता अंत की ओर पहुंच चुका है, उनके फैंस 15 साल पुराने इस खूबसूरत बंधन के टूटने से दुखी हैं।