नई दिल्ली। सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ की कमाई में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार 12वें दिन फिल्म के कारोबार को जोरदार झटका लगा है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। धांसू टीजर और ट्रेलर से यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी, मगर ऐसा हुआ नहीं।
फाइटर को लगा तगड़ा झटका
‘फाइटर’ ने पहले दिन 22 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। अगर फिल्म के 12 दिनों के कारोबार पर नजर डालें तो ऋतिक स्टारर मूवी को सिर्फ वीकेंड का फायदा मिला है, क्योंकि वीकडेज में कमाई 10 करोड़ से कम रही है। दूसरे शनिवार और रविवार को कमाई में उछाल आने के बाद फिर से सोमवार को ‘फाइटर’ को झटका लग गया है।
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, ‘फाइटर’ ने 12वें दिन को 5 करोड़ से भी कम कारोबार किया है। दूसरे सोमवार को फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 3.35 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, यह शुरुआती आंकड़े हैं। एग्जेक्ट नंबर इससे कम या ज्यादा भी हो सकते हैं।
वीकडेज में लुढ़की है फाइटर
‘फाइटर’ को वीकेंड्स में फायदा मिला है, लेकिन वीकडेज सही नहीं रहा। देशभक्ति से भरी फिल्म ने पहले वीकेंड में 100 करोड़ के पार कमा लिया था। हालांकि, सेंचुरी मारने के बाद रफ्तार में धीमापन आया है।
12 दिनों में फिल्म का कारोबार
पहला दिन- 22.5 करोड़
दूसरा दिन- 39.5 करोड़
तीसरा दिन- 27.5 करोड़
चौथा दिन- 29 करोड़
पांचवां दिन- 8 करोड़
छठा दिन- 7.5 करोड़
सातवां दिन- 6.5 करोड़
आठवां दिन- 6 करोड़
नौवां दिन- 5.75 करोड़
दसवां दिन- 10.5 करोड़
ग्यारहवां दिन- 12.5 करोड़
बारहवां दिन- 3.35 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
लाइफटाइम कलेक्शन- 178 करोड़