मुंबई। बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा अपनी खूबसूरत अदाओं, फिटनेस और मेकअप के लिए जानी जाती हैं। आज 10 अक्टूबर को रेखा 70 साल की हो गई है। आज भले ही फिल्मों से दूर हैं। मगर, फैंस उनकी एक झलक पाने का आज भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। उन्होंने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें उनके अभिनय के लिए ‘एवर ग्रीन’ एक्ट्रेस भी कहा जाता है।
किसके नाम का लगाती है सिंदूर
एक तरफ ये भी कहा जाता है कि रेखा, संजय दत्त से बेइंताह प्यार करती है करने लगी थीं। ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों ने शादी कर ली थी। रेखा अपनी मांग में जो सिंदूर लगाती हैं वो संजय के नाम का ही है। ऐसा भी कहा जाता है कि रेखा की शादी मुकेश अग्रवाल से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद उनका निधन हो गया था।
मीडिया खबरों के अनुसार एक बार रेखा ने बताया था, कि वह किसी शख्स के नाम का सिंदूर अपनी मांग में नहीं भरती हैं, बल्कि ये एक फैशन के रूप में उसे लगाती हैं।उन्हें सिंदूर लगाना अच्छा लगता है साथ ही ये उनके मेकअप को भी सूट करता है, हालांकि इसे लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है।