नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की 11 साल की बेटी आराध्या बच्चन को लेकर चलाई गई फेक न्यूज के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने यूट्यूब को उनसे जुड़े आपत्तिजनक कंटेंट पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही, कोर्ट ने कइयों को समन भी भेजा है।
क्या है मामला
बता दें कि आराध्या ने अपने पिता के जरिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। आराध्या का कहना था कि इन विवादित वीडियो में उनको गंभीर रूप से बीमार दिखाया जा रहा है। इतना ही नहीं, कई जगह पर ये भी दावा किया जा रहा था कि वह अब इस दुनिया में नहीं है।हाई कोर्ट ने ऐसे कंटेंट को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस से हटाने और उन्हें तत्काल ब्लॉक करने का निर्देश दिया है।
कोर्ट ने सुनाया फैसला
दरअसल, आराध्या बच्चन की तबीयत को लेकर यूट्यूब के कुछेक चैनल्स ने अफवाहें उड़ाई थी। इसे देखने के बाद पूरी फैमिली गुस्सा हो गई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने उनके खिलाफ एक्शन लेने का भी फैसला किया था। बच्चन परिवार ने सको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
पिता पहले ही दे चुके हैं चेतावनी
बता दें अभिषेक बच्चन की 11 साल की बेटी आराध्या बच्चन को पहले भी कई बार ट्रोल किया गया है, जिस पर उन्होंने रिएक्ट भी किया है। अभिषेक बच्चन ने कहा था कि वह बेटी के खिलाफ ऐसी भद्दी बातों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका कहा था कि वो पब्लिक फिगर हैं लेकिन उनकी बेटी नहीं। ऐसे में आराध्या के बारे में कोई कुछ भी कहेगा, तो वो शांत नहीं बैठेंगे।