बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। एक्टर एक रेस्टुरेंट से मिस्ट्री गर्ल का हाथ पकड़ कर निकलते हुए नज़र आए। बांद्रा स्थित एक कैफ़े से ऋतिक इस मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामें बहार निकले। उनकी कई तस्वीरें और वीडियो अब वायरल हो रहे हैं। दोनों के इस तरह कैमरा के सामने आने से उनके रिलेशनशिप में होने की खबरों ने ज़ोर पकड़ लिया है।
हालांकि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ऋतिक रोशन को फोटोग्राफर्स के होने और उनके तस्वीरें लेने से कोई खास तकलीफ नहीं थी। ऋतिक रोशन रेस्त्रां से बाहर निकले और सीधा अपनी गाड़ी की तरफ बढ़े लेकिन फिर फोटोग्राफर्स को देखकर वह वहीं पर रुक गए। नोट करने की बात ये रही कि पापाराजी को देखने के बाद भी ऋतिक ने आखिर तक लड़की का हाथ थामे रखा।
https://twitter.com/FilmyGuftagoo/status/1487692171960459266?s=20&t=aiItBjSp4iqp3vGU-4_xGg
ऋतिक रोशन ने गाड़ी में बैठने में लड़की की मदद की और फिर इस मिस्ट्री वुमेन के साथ एक ही गाड़ी में बैठकर ऋतिक रोशन वहां से रवाना हो गए। ऋतिक रोशन ने इस बात की तसल्ली की कि जब वो वहां से निकले तो उन्होंने फोटोग्राफर्स की तरफ वेव किया। अभी तक यूं तो इस मिस्ट्री वुमेन का नाम सामने नहीं आया है लेकिन कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स के मुताबिक ऋतिक लिरिक्स राइटर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं।
#HrithikRoshan Spotted in Bandra for Post Dinner 😎🔥📸 @iHrithik @viralbhayani77 pic.twitter.com/q0NCfuNVqF
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) January 29, 2022