नई दिल्ली। ऋतिक-सैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है। एक तरफ तो ‘बायकॉट विक्रम वेधा’ ट्रेड हो रहा है दूसरी तरफ फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है।
विक्रम वेधा रिव्यू
भारत में करीब चार हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही ‘विक्रम वेधा’, साउथ में इसी नाम से बनी फिल्म का ऑफिशियल हिन्दी रीमेक है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी जबरदस्त रही है। कहा जा रहा है कि यह इस साल की सबसे कामयाब फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। अब क्या होगा यह तो शुक्रवार को ही पता चलेगा लेकिन ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रिलीज होने से पहले ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है।
बेहतरीन फिल्म
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने विक्रम वेधा को 4 स्टार दिया है साथ ही फिल्म को बेहतरीन बताया है। उन्होंने अपने रिव्यू में लिखा- आकर्षक। मनोरंजक … चतुराई से लिखा गया, शानदार ढंग से एक्जिक्यूट किया गया… #VV में सब कुछ है स्टाइल, सबटैंस, सस्पेंस, #ऋतिक रोशन और #SaifAliKhan फायर लगे।
पैसा वसूल है सैफ-ऋतिक की फिल्म
दुबई स्थित फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने हाल ही में ट्विटर पर विक्रम वेधा की अपना रिव्यू शेयर किया की। उमैर ने फिल्म को ‘पैसा वसूल मास एंटरटेनर’ कहा और फिल्म को 3 स्टार भी दिए।
उन्होंने ट्वीट किया, फर्स्ट रिव्यू #VikramVedha! पैसा वसूल मास एंटरटेनर! पावर पैक्ड स्क्रीनफ्ले, डायलॉग्स और क्लाइमेक्स। @iHrithik ने करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया! पूरी तरह से अवॉर्ड योग्य अभिनय। #SaifAliKhan ने शो को चुरा लिया। इसे जरूर देखें!’।
फिल्म का बजट
बता दें कि ऋतिक-सैफ की फिल्म विक्रम वेधा की सेलेब्स और मीडिया के लिए खास स्क्रीनिंग रखी गई थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म करीब 175 करोड़ रुपये में बनी है। जिसके बाद इसके प्रचार पर 15 करोड़ खर्च किए गए हैं। सिनेमाघरों तक पहुंचते-पहुंचते फिल्म का कुल बजट 190 करोड़ हो गया।
यह भी पढ़ें
बिग बॉस 16 में सलमान की फीस 1000 करोड़! एक्टर ने दिया जवाब
मशहूर अदाकारा आशा पारेख इस साल दादा साहेब फाल्के अवार्ड से होंगी सम्मानित