नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की बैक टू बैक कई फिल्मे फ्लॉप हो रही हैं। इसी क्रम में उनकी हालिया रिलीज फिल्म सेल्फी का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत ही खराब है। एक्टर ने अब इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि जब उनकी फिल्मे काम नहीं कर रही है, तब समय इंतजार करने का है और बदलाव को स्वीकार करने का है।
फ्लॉप फिल्मों की भी ली रिस्पांसिबिलिटी
अक्षय कुमार की पिछली सुपरहिट फिल्म सूर्यवंशी थी। अक्षय ने फ्लॉप हुई फिल्मों की रिस्पांसिबिलिटी भी खुद पर ली है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है, ‘यह पहली बार नहीं हो रहा है। मेरे करियर में मैंने 16 फिल्में फ्लॉप दी है। एक बार तो मेरी 8 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थी। अब मेरी तीन से चार फिल्में लगातार फ्लॉप हुई है। मुझे लगता है यह मेरी गलतियों के कारण हुई है। दर्शक बदल गए हैं, आपको भी बदलना होगा।
अक्षय कुमार ने कहा आपको अपने आपको नए तरीके से ढालना होगा। आपको फिर से शुरू करना होगा क्योंकि दर्शक अब कुछ नया देखना चाहते हैं। यह एक अलार्म की तरह है। आपकी फिल्म नहीं चल रही है तो गलती आपकी है। मैं कोशिश कर रहा हूं। वही कर सकता हूं।
दर्शकों को ब्लेम नहीं करना चाहिए
अक्षय कुमार ने यह भी कहा, ‘अगर आपकी फिल्में नहीं चल रही है तो इसके लिए दर्शकों को ब्लेम नहीं करना चाहिए। किसी और को ब्लेम ना करें। दर्शकों को भी नहीं, यह मेरी गलती है। 100%।’
आपकी फिल्म ना चलें तो इसमें दर्शकों का कोई हाथ नहीं होता क्योंकि आपने इसे चुना होता है। आपने फिल्मों में सही चीजों का उपयोग नहीं किया है।’ बता दें कि अक्षय कुमार की रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज और सेल्फी लगातार फ्लॉप हुई है।