नई दिल्ली। इस हफ्ते 4 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की तीन हसीनाओं की टक्कर हुई। एक तरफ जहां कटरीना कैफ की फोन भूत ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, तो वही दूसरी तरफ जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘मिली’ और सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म ‘डबल एक्स एल’ भी बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं।
यह भी पढ़ें
दोबारा रिलीज हुई DDLJ, जानिए कितना रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
लंबे समय तक जवान रहना है तो करें ये काम, दिल भी रहेगा स्वस्थ
अगर बार करें जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की वूमेन ओरिएंटेड फिल्म ‘मिली’ की, तो फिल्म ने तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर कछुए जैसी चाल चली। फिल्म लाखों के क्लब से निकलकर बहुत ही मुश्किल से करोड़ क्लब में एंट्री ले सकी।
वीकेंड पर फिल्म ने किया इतना बिजनेस
जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ को क्रिटिक्स से काफी अच्छी सराहना मिली। जिसे देखते हुए यही लगा था कि वीकेंड यानी रविवार खत्म होते-होते दर्शक फिल्म देखने जरुर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, रविवार को इस फिल्म ने महज 64 लाख का बिजनेस किया।
वीकेंड खत्म होने के बाद ‘मिली बॉक्स’ की कुल कमाई सिर्फ 1.76 करोड़ ही रही। इस फिल्म ने पहले दिन 50 लाख, दूसरे दिन 62 लाख और तीसरे दिन 64 लाख का बिजनेस किया।
इस फिल्म का हिंदी रीमेक है ‘मिली’
जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ मलयालम फिल्म ‘हेलन’ का हिंदी रीमेक है। साउथ में सस्पेंस से भरपूर मथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में पहली बार विक्की कौशल के छोटे भाई और कटरीना कैफ के देवर सनी कौशल जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए। जाह्नवी जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म ‘बवाल’ में नजर आएंगी।
Janhvi Kapoor, Mili BO Collection, Janhvi Kapoor film Mili, Janhvi Kapoor latest movie,