साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस श्रेया सरन ने अब अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। श्रेया ने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में उनकी पत्नी का किरदार निभाया था। उनके रोले और अभिनय को लोगों ने खूब पसंद भी किया था। बता दें कि अब श्रेया ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर कर अपने मां बनने की खबर सुनाई है।
2020 में श्रेया ने दिया बेटी को जन्म
उनकी प्रेगनेंसी को ले कर काफी चर्चा की जा रही थी। अब उन्होंने इस राज़ से पर्दा हटा दिया है। एक्ट्रेस ने अपने पति और बेटी संग एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में वे अपने परिवार के साथ पार्क में एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं। बता दें कि श्रेया ने कैप्शन में लिखा कि ‘हेलो पीपल, ‘हैलो दोस्तों, साल 2020 में मेरा क्वारनटीन बहुत खूबसूरत और पागलपन से भरा रहा। जब सारी दुनिया एक अलग किस्म की उथल-पुथल से होकर गुजर रही थी,हमारी दुनिया बदल चुकी थी। हमारा जीवन एडवेंचर, एक्साइटमेंट और सीख से भरा रहा। हमें इसी दौरान तोहफे में एक खूबसूरत परी मिली। हम भगवान का धन्यवाद करते हैं।’
Also Read-79 साल हुए अमिताभ बच्चन, दिग्गज हस्तियों ने ऐसे किया विश
इस वीडियो में श्रेया ने अपनी प्रेगनेंसी के वक़्त पति के साथ खिचाई तस्वीरों को भी दिखाया। साल 2020 में उन्हें अपनी बेटी के रूप में तोहफा मिला। उन्होंने साल 2018 में शादी की थी। वो अपने हस्बैंड के साथ बार्सिलोना में रहती थीं। लेकिन साल 2020 में वे भारत लौट आई और यहीं रहने लगीं।