मुंबई। लगातार फ्लॉप फ़िल्में दे रहे बॉलीवुड के ‘खिलाडी’ अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। कुछ दिनों पहले रिलीज हुए इसके ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब फिल्म देखने के बाद यूजर्स ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। अब तक के रिस्पॉन्स के मुताबिक फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। कुछ फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को यह खास नहीं लगी।
फिल्म के बारे में बता दें कि इसकी कहानी एक छोटे शहर के पुलिस वाले की है जो कसौली के एक सीरियल किलर को ढूंढ रहा है। ये सीरियल किलर लड़कियों को मारता है। फिल्म में अक्षय अर्जन सेठी नाम के पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। अर्जुन ने प्रण लिया है कि वह कसौली को इस सीरियल किलर से बचाएंगे। लेकिन ये केस उसके लिए मुश्किल बनता जा रहा है।
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा था, यह फिल्म प्रकृति की सुंदरता के बीच कसौली में बदसूरत हत्याओं की घटनाओं का खुलासा करती है। इसमे काफी ट्विस्ट और टर्न्स आपको देखने को मिलेंगे।
मैं एक इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर अर्जन सेठी का किरदार निभा रहा हूं जो एक साइको किलर को पकड़ना चाहता है जिसके मोटिव के बारे में कुछ भी नहीं पता। आप फिल्म देखकर सरप्राइज होंगे और यही इस फिल्म को अलग बनाती है।
फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। वहीं फिल्म को रंजीत एम तिवारी द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म में अक्षय के अलावा सरगुन मेहता और चंद्रचूर सिंह भी अहम किरदार में हैं।