मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने 2024 से अब तक ड्रग्स की तीन अलग-अलग खेपें बरामद की हैं, जिनमें कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हीं में से एक आरोपी मोहम्मद सलीम शेख ने पुलिस को दिए बयान में कुछ जानी-मानी हस्तियों के नामों का उल्लेख किया था। इसी आधार पर ANC अब इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है और कई सेलेब्रिटीज से पूछताछ भी की जा रही है।
इसी सिलसिले में, 25 नवंबर को अभिनेता सिद्धांत कपूर से ANC की घाटकोपर यूनिट में करीब पाँच घंटे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उनके करीबी लोगों, विदेश यात्राओं और कथित ड्रग नेटवर्क से संभावित संबंधों को लेकर सवाल पूछे गए। ANC ने इससे पहले पॉपुलर इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि (ओरी) को भी समन भेजा था, हालांकि वे निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं हुए। अब उन्हें 26 नवंबर को दोबारा बुलाया गया है।
जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अगस्त 2024 में दाऊद इब्राहिम के करीबी माने जाने वाले फरार ड्रग तस्कर सलीम डोला के बेटे ताहेर डोला को दुबई से पकड़ा गया था। पूछताछ में ताहेर ने भी कुछ सेलेब्रिटीज के नामों का उल्लेख किया था, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ये केवल आरोपियों के दावे हैं, जिनकी स्वतंत्र जांच की जा रही है।
फरवरी 2024 में हुए मामले ने इस नेटवर्क की जड़ें और गहरी उजागर की थीं। उस समय ANC ने एक महिला को 741 ग्राम मेफेड्रोन (MD) के साथ गिरफ्तार किया था। उसकी जानकारी के आधार पर सांगली की एक केमिकल फैक्ट्री पर छापा मारा गया, जहां से 122.5 किलो एमडी और ड्रग बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल बरामद हुआ। बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 252 करोड़ रुपये आंकी गई।
जांच में सामने आया कि यह ड्रग नेटवर्क केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं था, बल्कि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना तक फैला हुआ था। अधिकारियों के अनुसार, पूरा नेटवर्क कथित तौर पर फरार ड्रग माफिया सलीम डोला के इशारों पर संचालित किया जाता था।