मुंबई। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में बड़ा खुलासा किया है। जांच में पता चला है कि राज कुंद्रा ने इस रकम में से करीब 15 करोड़ रुपये शिल्पा शेट्टी की कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे।
शिल्पा शेट्टी से हो सकती है पूछताछ
EOW सूत्रों के अनुसार, शिल्पा शेट्टी को जल्द ही पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है। जांच अधिकारियों का कहना है कि यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि आखिर किस विज्ञापन या खर्च के एवज में इतनी बड़ी राशि ट्रांसफर की गई। सामान्य परिस्थितियों में विज्ञापन पर इतना अधिक खर्च नहीं होता, इसलिए यह जांच का विषय है कि शिल्पा शेट्टी ने यह बड़ा बिल किस आधार पर जारी किया।
दस्तावेज़ जमा नहीं किए गए
जांच में यह भी सामने आया कि रेजोल्यूशन पर्सनैलिटीज़ (RP) ने अब तक मांगे गए जरूरी दस्तावेज़ EOW को उपलब्ध नहीं कराए हैं। अधिकारियों का आरोप है कि शिकायतकर्ता व्यापारी को जानबूझकर 26% शेयर नहीं दिए गए, ताकि इसकी सूचना NCLT को न दी जाए। इसके अलावा, 60 करोड़ रुपये में से कुछ रकम सिस्टर कंपनियों में भी ट्रांसफर की गई है।
राज कुंद्रा से फिर होगी पूछताछ
EOW इस सप्ताह के अंत तक राज कुंद्रा को दोबारा समन भेजने की तैयारी कर रही है। इससे पहले भी वे कई मामलों में ईडी की जांच का सामना कर चुके हैं। अब एक बार फिर वे कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं।