नई दिल्ली। फिल्मों में अक्सर दबंग और दमदार किरदार करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर किसी न किसी विवाद में फंस जाती हैं। हाल ही में मप्र के इंदौर में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।
तापसी के खिलाफ शिकायत दर्ज
दरअसल, तापसी पन्नू ने कुछ दिनों पहले लैकमे फैशन वीक से अपने रैंपवॉक लुक की तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने रेड कलर का डीप नेक इवनिंग गाउन पहना था। फैंस ने भी उनकी ड्रेस की तारीफ की, लेकिन इसके साथ उन्होंने जो नेकलेस पहना था, उसे लेकर आपत्ति भी जताई। तापसी पन्नू ने डीप नेक ड्रेस के साथ माता लक्ष्मी की छवि वाला नेकलेस पहना था।
सनातन धर्म को ठेस पहुंचाने का आरोप
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर कई यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की थी। अब इसी बात को लेकर उनके खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज कराई गई है। यहां के छात्रीपुरा थाना के एसएचओ कपिल शर्मा ने बताया एकलव्य गौड़ द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें लिखा था कि अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक फैशन शो में रैंपवॉक करते समय एक लक्ष्मी जी का लॉकेट पहना हुआ था।
इस उस दौरान उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस पहना हुआ था। आवेदक का कहना है कि उस लॉकेट के साथ रिवीलिंग ड्रेस पहनने से उनकी धार्मिक भावनाएं और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंची है। मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी तापसी
तापसी पन्नू जल्द ही शाह रुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगी। यह मूवी इस साल के अंत में रिलीज होगी। उनकी आखिरी मूवी ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली ‘ब्लर’ थी।