मुंबई। मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ का 31 मई की देर रात निधन हो गया। केके कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे, इसी बीच उनकी तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।
केके की अचानक मौत से सभी के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। फैंस का कहना है कि ऑडिटोरियम में कई समस्याएं थी, जिसकी शिकायत सिंगर कर रहे थे लेकिन कुछ किया नहीं गया।
पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही हैं कि आखिर क्या हुआ था? इसी बीच दिवंगत अभिनेता ओमपुरी की पूर्व पत्नी नंदिता पुरी ने केके की मौत का जिम्मेदार कोलकाता को ठहराते हुए सीबीआई जांच की मांग कर दी है।
सिंगर केके की मौत पर हो सीबीआई जांच
नंदिता पुरी ने इस मामले को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया और लिखा, ‘पश्चिम बंगाल पर शर्म आती है। कोलकाता ने केके की हत्या कर दी और अब सरकार इसे कवर करने की कोशिश कर रही है। नजरुल मंज पर कोई सावधानी नहीं बरती गई।
ढाई हजार लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम में कैसे सात हजार लोग आ गए। एसी काम नहीं कर रहा था, सिंगर ने चार बार शिकायत की।
दवाइयों की कोई सुविधा नहीं थी और न कोई फर्स्ट एड था। सीबीआई जांच होनी चाहिए। तब तक बॉलीवुड को कोलकाता में परफॉर्म करने को लेकर बायकॉट करना चाहिए।’
लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी थी तबियत
बता दें, केके का कोलकाता में दो दिन का लाइव कॉन्सर्ट था, 30 मई को उन्होंने परफॉर्म किया फिर 31 मई की शाम वह नजरुम मंच पर लाइव परफॉर्मेंस देने पहुंचे थे। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ही केके को काफी पसीना आ रहा था और वह थोड़ा असहज दिख रहे थे। इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।