मुंबई। लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ में “दामाद जी” का किरदार निभाने वाले अभिनेता आसिफ खान की तबीयत को लेकर हाल ही में अफवाहें उड़ी थीं कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। खबरों के अनुसार, उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिससे उनके चाहने वाले चिंतित हो गए थे।
अब खुद आसिफ ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं, बल्कि गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) हुआ था जो लक्षणों में हार्ट अटैक जैसा ही प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि अब उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
13 जुलाई को वह राजस्थान से मुंबई तक खुद गाड़ी चलाकर पहुंचे थे और उसी शाम अचानक सीने में दर्द के चलते बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें खानपान में बदलाव और नियमित व्यायाम की सलाह दी है।
आसिफ ने कहा, “अब मुझे दाल-बाटी छोड़नी पड़ेगी, नॉनवेज कम करना होगा और एक्सरसाइज बढ़ानी होगी।” उन्होंने यह भी बताया कि इस अनुभव के दौरान उन्हें अपने फैंस से बहुत सारा प्यार और सपोर्ट मिला, जो उनके लिए बेहद भावुक पल था।