टेलीविज़न इंडस्ट्री के लोकप्रिय शो ‘देवों के देव महादेव’ में मां पारवती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने एक चौका देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने साल 2018 में एक शो में काम किया था, अब एक्ट्रेस ने इस शो पर आरोप लगाया है। सोनारिका ने बताया कि इस शो ने अब तक उनकी अटकी हुई पेमेंट उन्हें नहीं दी है। उनके साथ ही शो की और कास्ट की भी पेमेंट अटकी हुई है।
एक्ट्रेस अब बस इतना चाहती हैं कि उन्हें जल्द से जल्द उनके पैसे मिल जाए। उन्होंने टीवी सीरियल ‘दास्तां-ए-मोहब्बत: सलीम अनारकली‘ की थी। इसमें काम करने के उनके करीब 70 लाख रुपये अटके पड़े हैं। सोनारिका ने कहा, ‘3 साल हो गए और मुझे अभी भी मेरे बकाए का भुगतान नहीं किया गया है। इस शो में मेरे अलावा दूसरे एक्टर्स और टेक्नीशियंस के पैसे भी नहीं मिले हैं। पहले कोविड-19 की पहली लहर ने हम पर असर डाला और फिर पैसे नहीं मिलने का मुद्दा था। हम एक्टर्स की जिंदगी हर रोज कुंआ खोदकर पानी पीने जैसा है।’
बता दें कि एक्ट्रेस ने लम्बे वक़्त से टीवी जगत से दूरी बना रखी है। उन्हें आखरी बार ‘इश्क़ में मरजावां’ में देखा गया था। एक्ट्रेस इन दिनों एक वेब सीरीज में काम कर रही हैं। सोनारिका ने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है जल्दी ही मुझे पेमेंट कर दिया जाएगा। मेरी ओर से सभी कानूनी फॉर्मल्टीज और पेपरवर्क कर लिया गया है।’