भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, जब ज्योति सिंह लखनऊ में अपने पति पवन सिंह से मिलने उनके घर पहुंचीं, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पर वे भावुक हो गईं और रोने लगीं। उन्होंने कहा कि वह अपने पति के घर से नहीं जाएंगी और यदि जरूरत पड़ी तो उनकी लाश ही इस घर से बाहर निकलेगी। इस दौरान उन्होंने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए।
ज्योति सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय SHO ने उन्हें धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ज्योति रोते हुए कहती नजर आ रही हैं “मैं अपने पति पवन सिंह के घर आई हूं। पवन सिंह ने मेरे ऊपर FIR कराई है। मैं आप सब (फैंस) के कहने पर यहां आई हूं क्योंकि आपने कहा था कि भाभी आप जाइए, देखते हैं कौन निकालता है। मैं उनकी पत्नी बनकर आई हूं और देखिए, पुलिस हमें ले जाने आई है।जानकारी के अनुसार, ज्योति सिंह ने एक दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट किया था कि वे पवन सिंह से मिलने जा रही हैं। लेकिन जब वे रविवार को उनके घर पहुंचीं, तो पुलिस ने उन्हें घर के बाहर ही रोक लिया।
पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते में लंबे समय से तनाव चल रहा है। पवन सिंह तलाक लेना चाहते हैं और मामला इस समय कोर्ट में विचाराधीन है। कई बार दोनों के बीच सुलह की कोशिशें हुईं, लेकिन हर बार असफल रहीं। अब ज्योति सिंह का यह वीडियो सामने आने के बाद मामला और अधिक चर्चाओं में आ गया है।
गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में बिहार चुनाव को लेकर पवन सिंह का नाम सियासी चर्चाओं में आने लगा था। ऐसे में उनकी पत्नी से जुड़ा यह विवाद उनके लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है। अब सबकी नजर इस पर है कि पवन सिंह इस विवाद का समाधान कैसे करते हैं और आने वाले समय में इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं।