रियलिटी शो लॉकअप की रनरअप पायल रोहतगी ने शो होस्ट कंगना रनौत, विनर मुनव्वर फारूकी और प्रोड्यूसर एकता कपूर पर निशाना साधा है। शो से निकलने के बाद से ही पायल अपनी भड़ास निकाल रही हैं।
इस बार उन्होंने लंबा सा पोस्ट लिखकर शो को ‘ओछा’ बताया है। आरोप लगाया है कि सलमान के साथ मिलकर मुनव्वर फारूकी को विनर बना दिया गया। साथ ही लिखा है कि वह कंगना को अनफॉलो कर रही हैं। पायल ने इशारों में यह भी विश की है कि कंगना की फिल्में फ्लॉप हो जाएं। पायल के पोस्ट पर लोगों ने उनको ही ट्रोल किया है।
पायल ने निकाली भड़ास
पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम पर कंगना सहित लॉकअप विनर सहित कई लोगों के खिलाफ भड़ास निकाली है। पायल ने लॉकअप गेम का एक पुराना पोस्ट शेयर किया, इसके साथ लिखा है जॉबलेस सिलेब्रिटीज को मुझे टारगेट करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
अगर वे लॉकअप के लेजी विनर को जानते हैं और शो देखा था तो उन्हें पायल को जानने की जरूरत है और #Badass शब्द का मतलब पता होना चाहिए। शायद उन्हें इस शब्द का मतलब नहीं पता, तभी शो के बीच में और फिनाले में कंगना को इस बात का अहसास हो गया था।
घर-घर की कहानी को बना दिया विनर
तो इसका मतलब है कि शो का कॉन्सेप्ट ओछा था और उन्होंने फिनाले के एक हफ्ते पहले बिगबॉस के होस्ट के साथ मिलकर घर घर की कहानी टाइप वाले को विनर बना दिया। और पूरे सीजन कंगना कहती रहीं कि यह शो घर घर की कहानी टाइप नहीं है।
कंगना को अनफॉलो कर रही हूं
विनर की वाइफ और बच्चा है और वह शो पर किसी और के साथ रोमांस करने में लगा था। जॉबलेस सिलेब्रिटीज को ये सब रीयल लगता है। ये कथित विजेता प्लेयर्स को मेंटली अटैक करता रहता था।
अगर यह फनी है तो मुझे उन लोगों को लिए दुख होता है। कंगना को अनफॉलो कर रही हूं, उम्मीद करती हूं उनकी फिल्में… पायल के इस पोस्ट पर लोगों ने लिखा है कि वह हार बर्दाश्त नहीं कर पाई हैं। लोग उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं।