नई दिल्ली। अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर फैंस को सरप्राइज गिफ्ट दिया है।
प्रतीक ने वैलेंटाइन डे पर अपने सीक्रेट रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। उन्होंने बता दिया कि वो किसी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। उन्होंने कुछ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं प्रतीक
प्रतीक बब्बर साउथ एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी को डेट कर रहे हैं। एक्टर ने प्रिया के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। पहली फोटो में प्रतीक और प्रिया एक-दूसरे के साथ कोजी पोज दे रहे हैं।
इस तस्वीर में दोनों का फेस नहीं, बल्कि बैक नजर आ रहा है। दूसरी फोटो में दोनों की बॉडी पर ‘पी और बी’ का टैटू दिख रहा है। ये टैटू प्रतीक ने अपनी उंगलियों पर और प्रिया ने अपने कॉलर बोन के पास बनवाया है।
खास बात ये है कि प्रतीक और प्रिया दोनों का नाम और सरनेम इन्हीं दो अक्षरों से शुरू होता हे। इन फोटोज के साथ प्रतीक ने कैप्शन में अपने नाम के अक्षरों के साथ इन्फिनिटी इमोजी बनाया है।
कौन हैं प्रिया बनर्जी
प्रिया बनर्जी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं। प्रिया ने साउथ फिल्म ‘किस’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा प्रिया, बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म ‘जज्बा’ में भी काम कर चुकी हैं। एक्टिंग के साथ प्रिया सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं।