अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक दूसरे को 11 साल तक डेट करने के बाद शादी कर ली है। दोनों सोमवार को चंडीगढ़ में शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी में दोनों का परिवार और करीबी दोस्त शरीक हुए।
11 साल डेट करने के बाद की शादी
अपनी शादी से पहली तस्वीरें शेयर करते हुए, राजकुमार ने लिखा, ‘आखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद, मैंने आज अपनी हर चीज से शादी कर ली, मेरी आत्मा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार। आज मेरे लिए आपके पति @patralekhaa कहलाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है।’
शेयर की शादी की तस्वीरें
पत्रलेखा ने भी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैंने आज अपनी हर चीज़ से शादी कर ली है; मेरा प्रेमी, अपराध में मेरा साथी, मेरा परिवार, मेरी आत्मा साथी … पिछले 11 वर्षों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई भावना नहीं है! यहाँ हमारे लिए हमेशा के लिए है।’
Also Read-गोविंदा के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, ‘टिप-टिप पानी बरसा’ गाना रिलीज
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेस्ट विशेष देते हुए कपल की तस्वीर पर सबसे पहले कमेंट किया। प्रियंका ने लिखा कि ‘मैं रो नहीं रहा हूँ तुम रो रहे हो! बधाई हो।’ कई अन्य बॉलीवुड एक्टर्स ने राजकुमार और पत्रलेखा को बधाई देते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की।