नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हो रहा है। बीते 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव तबीयत को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। हालांकि अभी भी वह वेंटिलेटर पर हैं। बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान वह बेहोश होकर गिर गए थे।
राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने उनकी तबीयत को लेकर जानकारी दी है। गर्वित नारंग ने बताया, ‘राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हो रहा है। हम प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं।’ राजू श्रीवास्तव की बीते दिनों एमआरआई जांच भी कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट से पता चला था कि उनके सिर में कोई नस दबी हुई है। हालांकि राजू श्रीवास्तव का दिल सही से काम कर रहा है।
फैंस के साथ ही मनोरंजन जगत से जुड़े सितारे भी राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के परिवार के कहने पर कॉमेडियन के होश में आने के लिए एक ऑडियो मैसेज भेजा था। इसके अलावा गायक कैलाश खेर कॉमेडियन के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करा रहे हैं।