बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आपको बता दें कि उन्होंने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है लेकिन फिर भी उनकी फैंस फॉलोइंग किसी बड़े स्टार्स से कम नहीं है। एक बार फिर उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करके सनसनी मचा दी है।
त्रिशाला दत्त ने जो ताजा तस्वीर शेयर की है उसमें वह स्विमिंग पूल में खड़ी नजर आ रही हैं। उनके इस ग्लैमरस लुक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। जिस पर उनके फैंस अपना दिल लुटा रहे हैं। त्रिशाला दत्त ने इसके पहले अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी। इस फोटो में वो वह मोनोकिनी में नजर आ रही हैं और समंदर किनारे बैठीं गजब की खूबसूरत लग रही हैं।
यह पहली बार नहीं है जब त्रिशाला की बोल्ड तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें कि त्रिशाला भी उन सेलेब्स में शुमार हैं जो अपने वेकेशन लुक के कारण सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वो हवाई में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं और इसी आनंद की फोटोज वो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। संजय ने ऋचा से 1987 में न्यूयॉर्क में शादी की थी, लेकिन दो साल बाद ही वह ब्रेन ट्यूमर का शिकार हो गई थीं। 10 दिसंबर 1996 को ऋचा की मौत हो गई थी। त्रिशाला दत्त अपने नाना-नानी के साथ अमेरिका में सेटल हैं।